गौरव वल्लभ ने फिर उड़ाया सम्बित पात्रा का मजाक , पात्रा नही सुना पाए रामायण की चौपाई

बीजेपी के प्रवक्ता हों या कार्यकर्ताओं हमेशा विरोधी दल के लोगों को देशद्रोही हिंदू विरोधी करार देने में सबसे आगे रहते हैं लेकिन जिन बातों को लेकर वह विरोधी को देशद्रोही और हिंदू विरोधी करार देते हैं अगर वह सवाल उनसे उलट कर पूछ दिया जाए तो वह आसमान देखने लग जाते हैं।

रामायण की किसी बात से अनजान रह जाने जाने रह जाने के कारण लोगों को हिंदू द्रोही करार देने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खुद रामायण की 4 चौपाई तक ना सुना पाए तो क्या वह हिंदू द्रोही हैं ? और कई ऐसे बीजेपी प्रवक्ता है जो वंदे मातरम मातरम है जो वंदे मातरम प्रवक्ता है जो वंदे मातरम मातरम है जो वंदे मातरम और देश के संविधान के बारे में नहीं बता पाते हैं तो क्या उन्हें देशद्रोही कहा जाए ?

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा की एक टीवी न्‍यूज शो में एक चैलेन्‍ज में बोलती बंद हो गई । सबसे रोचक बात ये हैं कि उनकी बोलती फिर एक बार विरोधी पार्टी कांग्रेस के स्‍पोक्‍सपर्सन गौरव वल्लभ ने बंद की। जिन्होंने कुछ दिन पहले भी जमकर पात्रा की खिल्ली उड़ाई थी।

संबित पात्रा Vs गौरव वल्लभ का यह VIRAL वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा हैं। ये वीडियो क्लिप हाल ही में हुए एक टीवी डिबेट-शो की है। जिसमें न्‍यूज चैनल पर चल रही बहस में कांग्रेस के गौरव बल्लभ ने संबित पात्रा को चैलेंज किया कि वह अगर रामायण की 4 चौपाई सुना देते हैं तो मैं 8 सुनाऊंगा।

गौरव वल्लभ के इस चैलेंज पर पात्रा सोनिया गांधी का नाम लेने लगे। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडीया पर वायरल होने लगा और इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे।

इस विडियो को शेयर करते हुए लोग संबित पात्रा की जबरदस्त ढंग खिल्ली उड़ाते हुए चुटकी ले रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे। जहां लोग बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ की जमकर तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि कांग्रेस को ऐसे प्रवक्ताओं की आवश्यकता है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस स्‍पोक्‍सपर्सन गौरव वल्लभ के बीच बहस का एक और विडियो हाल ही में खूब वायरल हुआ था। उस बहस में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की बात कर रहे संबित पात्रा से गौरव बल्‍लभ ने पूछा कि ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं तो बीजेपी प्रवक्ता से जवाब देते नहीं बना था। उस विडियों पर लोगों ने संबित पात्रा का खूब मजाक उड़ाया था। इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई। हालांकि, संबित पात्रा ने 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं इसका जवाब नहीं दिया, उन्होंने बस इतना ही कहा कि आप राहुल गांधी से पूछिए। संबित पात्रा की ओर से दिए गए इस जवाब को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद पात्रा का ये वीडियो वायरल होने लगा

अब एक बार फिर से गौरव वल्लभ और संबित पात्रा के बीच बहस का एक नया विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल विडियो पर लोग चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि ये गौरव वल्लभ संबित पात्रा का न्‍यूज डिबेट में आना छुड़वा कर मानेगा।

दरअसल अभी जो विडियो वायरल हो रहा है वह हिंदी न्‍यूज चैनल इंडिया टीवी का है। इस चैनल के एक लाइव डिबेट शो में बीजेपी की तरु संबित पात्रा, कांग्रेस की तरफ से गौरव वल्लभ और कम्युनिस्‍ट पार्टी की तरफ से अतुल अंजान मौजूद थे।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में गौरव वल्लभ बहस करते हुए संबित पात्रा को चैलेंज कर रहे हैं कि आप हिंदुत्‍व और राम के बहुत बड़े पैरोकार हैं तो रामायण में जो सात कांड हैं उनमें से किसी भी कांड की चार चौपाई सुना दीजिए। अगर आप 4 सुना देंगे तो मैं 8 चौपाई सुनाऊंगा।

गौरव वल्लभ की चुनौती पर पात्रा थोड़े असहज होते दिखे। संबित को बेचैन देख अतुल अंजान भी मजे लेते हुए पात्रा से कहने लगे कि सुनाी ही दीजिए। लेकिन चौपाई सुनाने की चुनौती पर पात्रा सोनिया गांधी का नाम लेने लगे। इस पर गौरव ने उनसे कहने लगे कि यही तो है बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा।

जिस तरह से गौरव बल्लभ संबित पात्रा को अलग-अलग मुद्दों पर बेनकाब कर रहे हैं और उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं इससे स्पष्ट है कि संबित पात्रा विरोधियों को भले ही चुप हो जाओ मौलाना , मंदिर वहीं बनेगा जैसे तकिया कलाम के साथ चुप करा दें लेकिन मुद्दों पर वह किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं रखते हैं जिस कारण से वो साधारण सवालों पर ही वो उलझ जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here