नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों के बीच हुई झड़प के बाद फैली हिंसा से अब तक पुलिस कांस्टेबल सहित सात लोगों की मौत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी, चांदबाग, मौजपुर और जाफराबाद इलाके में फैली हिंसा के बाद हर तरफ से शांति की अपील की जा रही है ताकि यह जल्द से जल्द हिंसा बन्द हो।
इन सब के बीच क्रिकेटर से राजनेता बने भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने ही पार्टी के नेता कपिल मिश्रा पर कारवाई की बात करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
गंभीर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाला चाहे किसी भी पार्टी का हो, कपिल मिश्रा हो या कोई और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रावाई होनी चाहिए।
गंभीर ने कहा, ‘इस मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा हो या कोई और उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं कभी भी इस चीज को स्वीकार नहीं करूंगा कि कोई भी जाकर लोगों को भड़काए।’ उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को भड़का कर चले जाते हैं, लेकिन पुलिस वाले और उनके परिवार वालों के बारे में भी सोचिए। अगर यूनिफॉर्म वालों पर अटैक हो रहा है तो आम जनता कैसे सेफ महसूस करेगी।’
गौरतलब है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा था, ‘कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आ रहे हैं, इसलिए यह ऐसा कर रहे हैं वह कहते है कि यह लोग यही चाहते है कि दिल्ली में आग लगी रहे, मै आपको कहना चाहता हूं कि ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा लीजिए नहीं तो उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे।’
जिसके कुछ समय बाद दिल्ली में हिंसा फैलने की खबर सामने आने लगी जिस कारण से कपिल मिश्रा लोगो के निशाने पर हैं वही गौतम गंभीर द्वारा अपने पार्टी के नेता के खिलाफ ही दिए बयान की हर तरफ तारीफ हो रही है।