कोरोना वायरस संकट का असर सबसे ज्यादा अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. इन्फोसिस के संस्थापक एन. नारायण मूर्ति ने आशंका जताई है कि इस बार आजादी के बाद जीडीपी में सबसे बड़ी गिरावट दिखाई देगी. देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने बीजेपी के एक पुराने बयान पर कटाक्ष करते हुए उसे दोहराया है. उन्होंने कहा है, “मोदी है तो मुमकिन है.”
कोरोना संकट से पहले से ही भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल रही थी. लॉकडाउन के चलते इसमें और भी झटका लग गया. दुनिया की कई एजेंसियों ने भारत की जीडीपी में 9 फीसदी तक की गिरावट की बात कही है.
इसी बीच अब नारायणमूर्ति का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिए. इस बार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में आजादी के बाद के सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है.
नारायणूर्ति ने कहा कि भारत की जीडीपी में कम से कम पांच प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसी आशंका है कि हम 1947 की आजादी के बाद की सबसे बड़ी जीडीपी गिरावट देख सकते हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नई नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अबतक 14 करोड़ लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं. इस सबके लिए मोदी सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं.