अलवर गैंगरेप पर गंभीर गहलोत सरकार, प्रशासनिक जांच के आदेश जारी

अलवर गैंगरेप मामले में राज्य सरकार ने प्रशासनिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद प्रकरण की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है. इसके साथ ही गृह विभाग ने 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. संभागीय आयुक्त गैंगरेप मामले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की जांच करेंगे. जिसके बाद जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी को तय किया जाएगा.

वहीं गृह विभाग ने अलवर गैंगरेप केस में आरोपियों केखिलाफ 10 दिन में चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए हैं. गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं और उन्होंने कहा कि चार्जशीट दाखिल करने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए. प्रकरण में हटाए गए अलवर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के स्थान पर अब पारिस देशमुख को नियुक्त किया गया है.

यहां आपको बता दें, गुरुवार को पुलिस ने इस मामले के छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब मामले के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here