CM अशोक गहलोत ने दलगत राजनीति को दरकिनार कर पहुंचे BJP कार्यालय , सैनी को दिया श्रद्धांजलि

आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दलगत राजनीति को दरकिनार कर राजस्थान BJP कार्यालय पहुंचे। राजनीति में ऐसे दुर्लभ क्षण कम ही देखने को मिलते है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन पर भाजपा मुख्यालय पहुंचकर सीएम गहलोत ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस इस दु:खद मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुझे कल उनके निधन का समाचार सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनसे फोन पर बात हुई थी. मैं ईश्वर से प्रार्थन करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदार करें, और उनके परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्थिक देह को नमन कर पुष्प चक्र अर्पित किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी उनके साथ रहे. इस दौरान सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की. सीएम ने बीजेपी मुख्यालय में शोक संतप्त राजे को ढांढस बंधाया. इस दौरान पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. 

भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद मदनालाल सैनी की पार्थिक देह को 10:15 बजे जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा पार्थिव देह सीकर स्थित निवास स्थान पर ले जाई जाएगी और मदनलाल सैनी का सीकर में ही शाम 4:00 बजे अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले पार्थिव देह दोपहर 1:00 से 3:00 के बीच निवास स्थान पर दर्शनार्थ रखी जाएगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here