पायलट व गहलोत की जोडी फिर एक बार मैदान में, आज मंडावा में करेगे संयुक्त जनसभा

कांग्रेस के बारे में मीडिया में दिखाया जाता है कि कांग्रेस के नेता आपस में मनमुटाव या खींचतान रखते है लेकिन जमीनी स्तर पर इसके विपरीत होता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बारे में मीडिया जरूर भ्रामक प्रचार करती है लेकिन एक बार फिर से उनकी जोडी जमीन पर उतर चुकी हैं

आज राजस्थान राज्य के मुखिया गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट झुंझनू जिले के मंडावा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित करेगे आपको बता दे कि जब जब गहलोत व पायलट की जोडी एक साथ दिखी है तब तब उनके विरोधियों की हवा खराब हुई है

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावो के लिये हाल ही मे गहलोत व पायलट दोनो महाराष्ट्र दौरे पर वहा उन्होने कई विशाल जनसभाएं कर कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे 21 अक्टूबर को ही राजस्थान की दो सीटो पर भी उपचुनाव है अब वहा भी दोनो पूरी मेहनत के साथ मैदान में है

आज अशोक गहलोत व पायलट दोनो मंडावा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी के समर्थन में जनसभा करेगे उसके बाद सचिन पायलट हरियाणा मे जनसभाए करेगे लेकिन जिस प्रकार से दोनो की जोडी एक बार फिर से मैदान में नजर आने लगी है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस में सब अच्छा चल रहा हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here