ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

ग्लोबल हंगर इंडेक्स द्वारा रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद भारत की स्थिति जिस तरह से बदहाल बताई गई है उसके सरकार की आलोचना हर तरफ हो रही है खास तौर पर कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार पर हमलावर नजर आ रही है.

इस रिपोर्ट में भारत की स्थिति पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से भी बदहाल बताई गई है। इस इंडेक्स में 117 देशों की रैंकिंग में भारत 102 पायदान पर है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की लिस्ट में पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की स्थिति भारत से बेहतर है. पाकिस्तान इसमें 94वें और बांग्लादेश 88वें नंबर पर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस रैंकिंग से सरकार की नीति में भारी विफलता का पता चलता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला , उन्होने लिखा ”भारत की ग्लोबल हंगर इडेक्स की रैंकिंग 2014 से लगातार गिर रही है, अब यह 102/117 हो गई है.

इस रैंकिंग से सरकार की नीतियिों की भारी विफलता का पता चलता है और पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के खोखले दावों की पोल खोल दी है.”

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोल रहे हैं और साथी देश भर के लोग इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि जब देश में इतना ज्यादा कुपोषण और भुखमरी की स्थिति है तो फिर सरकार इन बातों पर ध्यान देने की बजाय फिजूल के मुद्दों पर दिन रात क्यों भाषण देते रहती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here