हरियाणा के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस की बेहतर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फोन किया है सोनिया गांधी ने हुड्डा से JJP से बात करने को कहा है.
हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर आने के बाद दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. जबकि कांग्रेस पूरी स्थिति नजर बनाए हुए है और फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से दिल्ली पहुंच गए हैं और उनकी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद से मुलाकात हो सकती है।
हुड्डा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे.सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने दोपहर के समय हुड्डा से फोन पर भी बात की थी और उन्हें सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ने को कहा था।
हुड्डा का प्लान हुड्डा और उनके करीबी जननायक जनता पार्टी के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. इसके साथ ही दोपहर से ही उन निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधा जा रहा था जो जीतने की स्थिति में थे. ये पूछे जाने पर क्या कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार बनाने की उम्मीदें खो दी हैं तो हुड्डा के एक करीबी नेता ने कहा, ‘सीटों की संख्या में अंतर आने के बाद सोच-समझकर कदम उठाया जा रहा है. हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन सरकार गठन की गुंजाइश पैदा हुई तो उससे पीछे नहीं हटा जाएगा.’
क्या कहा नतीजों का गणित?
राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 40 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 31 सीटें गई हैं. कुछ महीने पहले गठित हुई जननायक जनता पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली है. सात निर्दलीय विधायक जीते हैं. इंडियन नेशनल लोक दल और हरियणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली हैं. सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 40 का है।
हरियाणा में बीजेपी ने 2014 से कम सीटें जीती हैं. वो बहुमत से दूर है. फिर भी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यहां सरकार बनाने का दावा कर रहा है।