जहरीली शराब के सेवन से 30 से ज्यादा लोगों की मौत की घटना के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुजरात में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता के सवाल गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से थे, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य भी है। गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात जैसे सूखे राज्य में जहरीली शराब से कई परिवार तबाह हो गए हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “‘ड्राई स्टेट’ गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?”
राहुल गांधी गुजरात के बोटाद जिले में हुई जहरीली शराब त्रासदी और पड़ोसी अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका में हुई 36 मौतों का जिक्र कर रहे थे।इस हादसे में कई अन्य बीमार पड़ गए। इस मामले में कम से कम 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। गुजरात में शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध है, जो एक “सूखा राज्य” है। गुजरात निषेध अधिनियम के अनुसार, पुलिस किसी व्यक्ति को बिना परमिट के शराब खरीदने, पीने या परोसने के लिए तीन महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की सजा के साथ गिरफ्तार कर सकती है।