भाजपा विधायक की गुंडागर्दी, पानी माँगने पर विधायक ने महिला पर बरसाए लात-घूँसे

गुजरात में लगता है शायद पानी की माँग करना एक बहुत बड़ा और गंभीर अपराध है? क्योंकि एक बीजेपी विधायक ने पानी की माँग करने पर एक महिला को सरेआम जमकर पीट दिया। बताया जाता है कि विधायक और उनके समर्थकों ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की है। विधायक की दबंगई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों द्वारा महिला को ज़मीन पर गिराकर उसे पीटा जा रहा है। विधायक भी ज़मीन पर गिरी महिला को लात घूसे मारते दिखाई दे रहे हैं। विधायक का नाम बलराम थावानी है और वह अहमदाबाद की नरोडा सीट से बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है। जिग्नेश मेवाणी ने लिखा है कि अहमदाबाद के नरोडा इलाक़े में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात बीजेपी के विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा है। गुजरात के डीजीपी और अहमदाबाद पुलिस को विधायक को तुरंत गिरफ़्तार कर लेना चाहिए।

स्थानीय महिला नीतू तेजवानी पानी न मिलने की शिकायत लेकर विधायक के दफ़्तर पहुँची थी। नीतू र एनसीपी की नेता हैं। नीतू के मुताबिक़, ‘मेरी बात सुनने से पहले ही विधायक ने मुझे चांटा मार दिया और जब मैं नीचे गिर गई तो उन्होंने मुझ पर लात-घूँसे बरसाने शुरू कर दिए। विधायक के लोगों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट की। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूँ कि बीजेपी के शासन में महिलाएँ इस तरह की गुंडागर्दी में आख़िर कैसे सुरक्षित हैं।’

ख़ासी फ़जीहत होने के बाद मारपीट की घटना पर अफ़सोस जताते हुए विधायक बलराम थावानी ने कहा है कि उनसे ग़लती हुई है और वह इसके लिए माफ़ी माँगते हैं। थावानी ने कहा कि मारपीट जानबूझकर नहीं की गई। विधायक ने कहा कि वह महिला से माफ़ी माँगेंगे।

अब देखना है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी अपने विधायक की इस दबंगई पर मोदी सरकार क्या कार्रवाई करती है। क्योंकि विधायक और उसके समर्थकों की दबंगई के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी को जवाब देना भारी पड़ सकता है।

बीजेपी विधायक को अपने किए पर तो जरा भी शर्म नहीं आई, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में जब उनकी ये करतूत पूरे गुजरात के लोगों ने देख ली तो वो माफी मांगकर मामला रफा दफा करने की कोशिश में हैं. अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस तस्वीर को बाकी वायरल वीडियो की तरह देखकर भूल जाते हैं, या फिर कोई मिसाल पेश करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here