
कोरोना वायरस के कारण गुजरात में अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सबसे ज्यादा अहमदाबाद में कोरोना ने कोहराम मचाया है। वहीं कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर मुनफाखोरी का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि विजय रुपाणी सरकार कोरोना महामारी के बीच गुजरात की जनता के पैसे से मुनाफाखोरी कर रही है।
बता दें कि गुजरात की रुपाणी सरकार ने कहा था कि गुजरात के अमूल दूध के 2000 पार्लर पर एन95 मास्क 65 रुपये में जबकि तीन लेयर मास्क 5 रुपये में मुहैया कराए जाएंगे। इस पर अब कांग्रेस ने रुपाणी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस का कहना है कि गुजरात मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के राज्य के अलग-अलग डिपार्टमेंट में एन95 मास्क की खरीदारी कीमत 49.61 रुपये है। वहीं इस सरकारी कंपनी ने दूसरे सरकारी डिपार्टमेंट को भी एन95 मास्क इसी दाम पर खरीदने का आदेश दिया है।
इससे पहले वेंटिलेटर घोटाले के आरोप भी बीजेपी की रुपाणी सरकार पर लग चुके हैं गुजरात की बीजेपी सरकार को वेंटिलेटर को लेकर आरोप लगे थे कि सीएम रुपाणी ने अपने मित्र की कंपनी को वेंटिलेटर का ठेका दिया था जो लोकल निकल गये यानि वेंटिलेटर ही नकली निकले।
अब कांग्रेस का आरोप है कि सरकार मुनाफाखोरी कर 49.61 रुपये में लिए गए N95 मास्क अब 65 रुपये में बेच रही है अब सवाल ये है कि इस विपत्तिकाल मे भी जनता को बीजेपी लूट क्यो रही हैं? इस समय आम आदमी की आर्थिक स्थिति बदहाल है ये ना समझ बीजेपी लूटपाट की राजनीति क्यो कर रही है? गौरतलब है कि बीजेपी चिकित्सा संबधी मेडिकल उपकरणो मे भी 12 से 18% तक का जीएसटी वसूल रही हैं।

































































