
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रही कांग्रेस इस मेनिफेस्टो में जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे कर सकती हैं इसमें किसान और युवाओं को लेकर किए जाने वाला वादा प्रमुख होगा तो वहीं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी कई वादा हो सकता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा की कप्तानी में फिर से सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस हरियाणा में भी किसान कार्ड खेलने जा रही है। हरियाणा में किसानों की संख्या देख बीजेपी कांग्रेस के किसान कार्ड से थोड़ा परेशान इसलिए बीजेपी ने कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री करार दे रही है।
कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चंडीगढ़ में मेनिफेस्टो जारी करेगी. इस पर अनिल विज ने कांग्रेस पर तीखे कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री तक करार दे दिया. दरअसल, घोषणा पत्र में कांग्रेस की रणनीति किसानों को लुभाने वाली रहने वाली है.
वहीं कांग्रेस बुजुर्ग वोटर्स को भी लुभाने की कोशिश कर रही है इसलिये 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का बड़ा वादा उसके मेनिफेस्टो में नजर आयेगा. वहीं महिलाओं की सुरक्षा ,कानून व्यवस्था, युवाओं को रोज़गार, उद्योग को बढ़ाना भी मेनिफेस्टो का हिस्सा होंगे.
जिस तरह से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी को किसानों के मुद्दे पर पटखनी थी। उस के बाद कांग्रेस द्वारा फिर एक बार किसान कार्ड खेले जाने से बीजेपी परेशान है तो वहीं कांग्रेस हरियाणा में भी सत्ता में वापसी के लिए किसान कार्ड खेलने का मन बना चुकी है। कांग्रेस इसके लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में किए गए कर्ज-माफी को बताने के लिए इन तीनों प्रदेश के मुख्यमंत्री का अधिक से अधिक रैली करवाएगी। अब देखना है कि कांग्रेस आज मेनिफेस्टो जारी करते वक्त कौन-कौन से वादे करती और यह वादे जनता को कितने लुभाते हैं।