हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शर्मनाक बताया है। राहुल गांधी ने इसको लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निंदनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है।”
राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ईश्वर चौधरी की आत्मा को शांति एवं परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”
कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरीआज सुबह जिम से लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात कार सवार हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह वारदात फरीदाबाद के सेक्टर-9 में एशियन अस्पताल के क्लिनिक के सामने हुई है।
कांग्रेस ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को तुरंत सजा देने की मांग की है।