21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के साथ-साथ पार्टियों के रणनीति भी आगे बढ़ते हुए दिख रहे है। जहां पहले पार्टी के बड़े नेता विधानसभावार घूम कर फीडबैक ले रहे थे तो वहीं अब बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई बड़े नेताओं को जगह मिला है तो कई नेताओं को निराशा हाथ मिली है कांग्रेस ने 84 नामों की घोषणा की है।
बुधवार देर रात कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 84 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम शामिल है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रणदीप सुरजेवाला को कैथल, कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर और किरण चौधरी को तोशाम से टिकट दिया है। हैरानी की बात है कि इस 84 प्रत्याशियों की लिस्ट में अशोक तंवर का नाम नहीं है। इस सूची में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के नाम नहीं हैं।
दरअसल हाल ही में अशोक तंवर ने हरियाणा में कांग्रेस की टिकट 5 करोड़ में बेचने के आरोप लगाया, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उनका नाम कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं होगा।तंवर ने कहा कि पार्टी ने सोहना विधानसभा सीट की टिकट पांच करोड़ रुपये में बेच दी है। जहां अशोक तंवर का टिकट कटा तो वहीं पार्टी ने केवल एक मौजूदा विधायक को छोड़कर बाकी सब को टिकट दिया है। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जिनमें से पार्टी ने केवल रेणुका विश्नोई को उम्मीदवार नहीं बनाया है, जो हांसी से विधायक हैं।
पार्टी द्वारा पहली सूची की घोषणा करने के बाद जहां कई चेहरे पर खुशी देखी गई तो कई चेहरों पर निराशा का भाव साफ देखने को मिला।
हर पार्टी और हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद जिन संभावित चेहरों को टिकट नहीं मिला है उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और एक-दूसरे पर निशाना साधा। जबकि जिन लोगो को टिकट मिला उन्होंने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया।