उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक घटना से पूरा देश एक तरफ उबल रहा है तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ आक्रमक होते हुए दिख रहे क्योंकि पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी को के साथ यूपी पुलिस ने जिससे बदसलूकी की उसके बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का यूपी सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी मारी और मुझे जमीन पर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी को पैदल चलने का अधिकार है, हमारे जैसे आम लोग पैदल नहीं चल सकते।
इससे पहले पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए। हालांकि यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों अपनी गाड़ियों से उतरकर पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े। इस बीच एक तस्वीर यह भी देखने को मिली कि राहुल गांधी धक्का-मुक्की के बाद जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे जवानों ने उठाया।
राहुल गांधी ने कहा मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं?
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में हर रोज 11 रेप हो रहे हैं, महिलाओं के साथ अत्याचार बंद होना चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी योगी सरकार को लेनी होगी, जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहें, ये बंद होने चाहिए. यही स्थिति पिछले साल भी थी. पिछले साल तकरीबन इसी समय हम उन्नाव की बेटी की लड़ाई लड़ रहे थे।
पुलिस के साथ हुए झड़प के बाद राहुल-प्रियंका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।