महबूबा मुफ्ती ने भी सोनिया से मुलाकात की!

Mehbooba Mufti

जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा रसूख रखने वाली पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती दिल्ली में हैं वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंची!

माना जा रहा है कि पीडीपी एक बार फिर यूपीए का हिस्सा बन सकती है। तीन दिन में दूसरी बार कांग्रेस के नेताओं के साथ सोनिया गांधी बैठक कर रही हैं।

पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी सोमवार को सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। समझा जाता है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह कांग्रेस है जिसने अब तक देश को सुरक्षित रखा है, साथ ही यह आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अधिक पाकिस्तान बनाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here