कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर अटकलों के बीच मुख्यमंत्री ने कही ये बात

कांग्रेस में हर दिन अध्यक्ष पद के लिए नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि पार्टी से जुड़ा हर व्यक्ति चाहता है क वो अध्यक्ष पद पर बने रहें।

पिछले कई दिनों से असमंजस बना हुआ है कि गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे या फिर किसी दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और अपनी बात रखी

बघेल ने राहुल गांधी से मुलाकात करने म बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”हर कोई चाहता है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहना चाहिए। किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को उनके नेतृत्व पर कोई संदेह नहीं है। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता है।”

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा का पेशकश किया था पर CWC ने उसे नही माना इसके बाद भी राहुल इस्तीफा पर अड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here