
देश की पहली और एकमात्र प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंची और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। जबकि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जबकि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई गणमान्य लोगों ने शक्ति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधनमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शक्ति स्थल पर पहुंचे और श्रीमती इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी। इस मौके पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।
गौरतबल है कि श्रीमती इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को उनके आवास पर उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी 1966 में देश की प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी जिसके बाद बैंकों का राष्ट्रीयकरण , परमाणु परीक्षण , पाकिस्तान के साथ युद्ध कर बांग्लादेश का निर्माण जैसा महान कार्य कर खुद को सर्वमान्य बनाया था। इंदिरा गांधी के कामो का चर्चा आज भी भारतीय करते हैं।