भारत चीन के विवाद को लेकर राहुल ने कहा अपनी चुप्पी तोडे केंद्र सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश मे प्रवासी मजदूरो की मदद कर रहे है वो कोरोना को लेकर काफी सजग तथा गंभीर जनवरी महीने से थे उन्होने कहा था कि केंद्र सरकार त्वरित कोरोना के खिलाफ फैसले ले हम उनके साथ है लेकिन मोदी सरकार की लापरवाही के चलते आज पूरे देश में कोरोना पांव पसार चुका है लेकिन इस बीच मे अब भारत चीन विवाद आ खडा हुआ है जिसको लेकर राहुल ने आज ट्वीट किया।

चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी ने मोदी सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति को लेकर सरकार की चुप्पी के चलते संकट के इस समय में अटकलबाज़ी ज़ोर पकड़ रही है और अनिश्चितता बनी हुई है। भारत सरकार को भारत को साफ-साफ बताना चाहिए, क्या हो रहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके है कि वो देश की सरकार के साथ है उनके वैचारिक मतभेद जरुर है लेकिन जब भी देश की बात आयेगी तब वो पूरी तरह से सरकार के साथ खडे़ नजर आयेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here