
करीब 106 दिन जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कल जमानत दे दी जमानत मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस केस के संबंध में कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि वह कोर्ट का सम्मान करते हैं मगर उनके खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किए गए।
आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ के बीच जेल से बाहर आए चिदंबरम ने कहा कि उनके खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किए गए। तिहाड़ जेल से बाहर निकले के बाद पी चिदंबरम कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। पी चिदंबरम के साथ उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जब पी चिदंबरम जेल में थे तो सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने उनसे जाकर मुलाकात की थी।
सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात कर निकले पी चिदंबरम ने कहा कि, 106 दिन तक कैद में रखा गया, जबकि मेरे खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किए गए। मैं इन सभी का जवाब कल दूंगा। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा,’मैं गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।
मुझे खुशी है कि 106 दिन बाद मैं आजादी की सांस ले पा रहा हूं।’ बता दें कि, शीर्ष अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। जिसमें कहा गया है कि, वे केस के बारे में प्रेस ब्रीफिंग नहीं करेंगे।
पी चिदंबरम आज संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा ले सकते हैं। उनके बेटे कार्ति ने बताया कि राज्यसभा सांसद चिदंबरम गुरुवार सुबह 11 बजे संसद में होंगे। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दिल्ली में पी. चिदंबरम के आवास पर उनसे मुलाकात की।
इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रदद् कर दी थी जिसके बाद पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया गया था।