झारखंड के मुख्यमंत्री को चुनौती देने जमशेदपुर पहुंचे काँग्रेस के लोकप्रिय प्रवक्ता गौरव वल्लभ का जनसंपर्क अभियान घर-घर तक पहुंच चुका है ऐसे में आइये हम जानते हैं कि कांग्रेस ने जिस तेज तर्रार प्रवक्ता को मौका दिया है वो कौन है ??
● प्रो गौरव वल्लभ जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ (XLRI) मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं.
● प्रो गौरव वल्लभ वह फाइनांस के प्रोफेसर हैं और छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं।
● आर्थिक जगत (अर्थव्यवस्था) के बड़े ज्ञाता हैं प्रो. गौरव वल्लभ…!
● धार्मिक प्रवृति के हैं प्रो. गौरव वल्लभ, लेकिन उसका दिखावा नहीं करते…!
● बड़े ही शालीन और सौम्य व्यक्तित्व के स्वामी हैं प्रो. गौरव वल्लभ…!
● ढकोसलेबाजी और दिखावेबाजी से दूर रहने वाले इंसान हैं प्रो. गौरव वल्लभ…!
● बेबाकी और सच्चाई से अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं प्रो. गौरव वल्लभ…!
● प्रो गौरव के माता-पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।
प्रो वल्लभ ने पिछले दिनों रांची में आयोजित एक मीडिया संस्थान के कॉन्क्लेव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता संबित पात्रा को कड़ी चुनौती दी थी जिसके बाद उनका ये डिबेट पूरे देश भर में फैल गया और बीजेपी प्रवक्ता की जहां हर तरफ किडकीड़ी हुई तो वहीं हर तरफ गौरव वल्लभ की तारीफ के कसीदे पढ़े जाने लगे। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें झारखंड की सबसे हॉट सीट का उम्मीदवार बनाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ उतार दिया।
पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद प्रो गौरव ने कहा वल्लभ ने कहा, ‘मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।
नामांकन करने के बाद लगातार वो जनता तक पहुंचकर जनसमर्थन जुटाने में लग गए हैं।