बाल बाल बचे तिवारी, बीजेपी नेताओ पर फेंके जनता ने पटाखे

अक्सर सोशल मीडिया पर एक खबर चलती रहती है कि दिल्ली मे मनोज तिवारी को जनता ने फिर से की पिटाई अक्सर ऐसी खबरे सोशल साइट पर चलती रहती है हालांकि ऐसी खबरे कितनी सही होती है वो चर्चा का विषय नही है लेकिन इस बार हमला वास्तव में हुआ है जिसके बाद भी सोशल मीडिया पर इस खबर की चर्चा है गौरतलब है कि किसी भी नेता को हरसंभव डर लगा रहता है कि उन पर कभी भी कोई भी हमला कर सकता है कहा जाता है कि राजनीति मे आलोचक ज्यादा होते है वही मनोज तिवारी के साथ हो रहा है ऐसा उनके साथ क्यो होता है वो तो हमला करने वाले ही बता सकते हैं

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी के मीडिया सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी ने खजूरी खास थाने में शुक्रवार देर रात शिकायत दर्ज करायी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया है और हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.’’

इससे पहले यात्रा शुरू करते हुए तिवारी ने कहा था कि भारत के लिए आजादी हासिल करना और रामराज्य स्थापित करना महात्मा गांधी का सपना था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है. उन्होंने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर राज्य के संसाधनों का दुरूपयोग करने और सत्ता में बने रहने के तरीके ढूढने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. दिल्ली में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर दिल्ली में गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

दिल्ली के करावल नगर मे पटाखे फेके जाने की घटना के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि मै बाल बाल बचा हूं पटाखे फेंके जाने वाले के ऊपर कार्यवाही की जायेगी हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी का मजाक भी बन रहा है उनको लगातार ट्रोल भी किया जा रहा हैं इस घटना पर मनोज तिवारी ने कहा कि पटाखा मुझ पर और पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर फेंका गया हैं मै बाल बाल बच गया लेकिन बिष्ट के बाजू मे जल गया ये घटना बेहद कायराना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here