झारखंड मे शत्रु की कांग्रेस के समर्थन मे ताबडतोड रैलिया, रघुवर की होगी करारी शिकस्त ?

झारखंड मे प्रथम चरण का चुनाव हो चुका है एक तरफ पूरी भारत सरकार रघुवर सरकार को बचाने मे जुटी है वही दूसरी तरफ कांग्रेस अभी भी अपनी विचारधारा पर अडिग है कांग्रेस अपने मुद्दे रोजगार व शिक्षा चिकित्सा के मुद्दे को तरजीह देते हुए ईमानदारी से अागे बढ रही है

कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी समेत स्थानीय नेताओ ने कमान संभाल रखी है फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा लगातार एक के बाद एक जनसभाए कर रहे है जिससे झारखंड का माहौल कांग्रेसमय बन रहा हैं

आज बाघमारा माटीगढ़ा मैदान में स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी सभा में उमड़ी जनता का हुजूम देखकर कहा कि मुझे लगता है कि जलेश्वर महतो जी की जीत पक्की है, मैं इन्हें आप की तरफ से अग्रिम बधाई दे रहा हूँ। सभा में मौजूद सांसद श्री धीरज साहु, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय व अन्य बरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे

कल भी शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के पक्ष मे कई सभाए की जो माहौल झारखंड मे नजर आ रहा है स्पष्ट रुप से साबित कर रहा है कि बीजेपी के राम मंदिर कश्मीर के मुद्दे भूखमरी ,बेरोजगारी व मंदी मंहगाई के सामने बौने साबित हो रहे है

सियासी जानकारो का मानना है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास के सामने प्रदेश को बचाने के साथ साथ अपनी सीट बचाने की भी बडी चुनौती है आपको बता दे कि रघुवरदास के सामने कांग्रेस के तेज तर्रार शिक्षाविद् प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ है जो जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रहे है जिससे मुख्यमंत्री की सीट भी अटक चुकी हें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here