देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
सोनिया गांधी ने आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर बड़ा फैसला लेते हुए
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।
जिसकी अध्यक्षता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र में इसी साल के अंत मे चुनाव होना है मगर कांग्रेस यहाँ गुटबाजी से परेशान है ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बड़ी चुनौती होगी और शायद इसी कारण सोनिया ने युवा जोश वाले अपने पसंदीदा ज्योतिरादित्य सिंधिया को ये जिम्मेदारी सौंपी।
अब देखना है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में धूम मचाने वाले ज्योतिरादित्य अब महाराष्ट्र में मिली इस जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं।