कांग्रेस आलाकमान ने सिंधिया को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी,

गुना से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में सुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस आला कमान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका वाड्रा को दी गई है.

नई जिम्मेदारी मिलने पर सिंधिया ने ट्वीट कर पार्टी अध्यक्ष का आभार जताया साथ ही उन्होने लिखा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करूंगा. सिंधिया की गिनती मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं में की जाती है. हाल ही में जब 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई तो कमलनाथ के साथ-साथ सीएम पद की रेस में उनका भी नाम चल रहा था. लेकिन आखिरी क्षणों में कमलनाथ सिंधिया पर बढ़त बनाने में कामयाब रहे. 

हालांकि इससे पहसे सिंधिया को मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष भी बनया गया, जहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और मध्यप्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी करवाने में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने का बाद अशोक गहलोत को संगठन का महासचिव बनाया गया है. साथ ही पार्टी ने केसी वेणुगोपाल को संगठन का महासचिव बनाते हुए कर्नाटक का प्रभारी बनाया है. वही गुलाम नबी आजाद हरियाणा के महासचिव प्रभारी नियुक्त किए गए.

कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधीजी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव की तरह अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूँगा।

  प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी महासचिव कि जिम्मेदारी दिए जाने पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मजबूत नेता हैं। हम चाहते हैं कि युवा नेता उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलें। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “प्रियंका गांधी को महासचिव कि जिम्मेदारी मिलने पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी हो रही है कि वो अब मेरे साथ काम करेंगी। प्रियंका बहुत कर्मठ नेता हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत डायनामिक नेता हैं।” उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले इस फैसले से घबराए हुए हैं।

महासचिव बनाए जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव की तरह अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here