
कर्नाटक उपचुनाव में 5 सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस की जीत बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर 14 साल बाद जीत दर्ज की है। वहीं माड्या लोकसभा सीट पर कांग्रेस समर्थित जेडीएस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है और रामनगर विधानसभा सीट पर जेडीएस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को 2 लाख 14 हजार वोट से हराया
मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस ने बीजेपी उम्मीदवार को 2.50 लाख वोट से हराया
शिमोगा सीट पर बीजेपी ने जेडीएस को 47 हजार वोट से हराया
रामनगर विधानसभा सीट पर जेडीएस ने बीजेपी को 1 लाख 9 हजार वोट से हराया
जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को 39480 वोट से हराया
कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया और नतीजे बेहद अहम होते हैं, जनादेश बहुत महत्वपूर्ण होता है। कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे देश की जनता के लिए एक संदेश है।
कर्नाटक में खतरे की घंटी बज गई है. उपचुनाव में तीन सीटों पर वोटिंग हुई जिनमें से 2 सीट बीजेपी हार गई. साल 2014 में जिस शिमोगा सीट पर बीएस येदियुरप्पा ने 3 लाख 63 हजार वोट से जीत हासिल की थी वहां अब उनके बेटे राघवेंद्र सिर्फ 47 हजार वोट से जीत पाए. यानी 2014 के मुकाबले बीजेपी की वोट संख्या 3 लाख 16 हजार तक गिर गई.
इसके अलावा मांड्या लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 2014 में 5 हजार 518 वोट से जीत हासिल की थी और अब उपचुनाव में उन्हें 2 लाख 50 हजार से हार मिली है. यानी यहां तो मामला बीजेपी के लिए बहुत ही ज्यादा खराब है.
बात बेल्लारी की करें तो साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार ने इस सीट से 85000 वोट से जीत हासिल की थी लेकिन अब उपचुनाव में उन्हें 2 लाख 14 हजार वोट से हार मिली है.