कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका , 2 पूर्व विधायक कांग्रेस के सम्पर्क में

कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव का घोषणा हो चुका है। प्रदेश के 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 9 दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव घोषणा होने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों में उठापटक तेज हो गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है क्योंकि बीजेपी के दो पूर्व विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं बीजेपी के दोनों पूर्व विधायकों ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात की है और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

कांग्रेस पार्टी के नेता से मिलने वाले बीजेपी के दोनों पूर्व MLA 2018 काचुनाव पराजय गए थे। कागवाड़ से MLA रहे बीजेपी नेता राजू कागे व गोकक से विधायक रहे अशोक पुजारीसोमवार को बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी नेता सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार से मिले।

अब आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। हालांकि सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार ने विधायकों को टिकट का वादा किया या नहीं? यह साफ नहीं है पर इनके बीच लम्बी मुलाकात चली।

पहले की गठबंधन सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी के 14 व जनता दल-सेकुलर (JDS) के तीन बागी विधायकों ने जुलाई में अपने विधानसभा क्षेत्र से त्याग पत्र दे दिया था। जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

इस उपचुनाव से इसका भी निर्धारण होगा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार रहेगी या नही क्योंकि बीजेपी को हर हाल में 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना होगा अन्यथा वर्तमान सरकार संख्या के अनुसार अल्पमत में चली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here