KBC में पूछा गया राहुल गांधी से जुड़ा हुआ ये सवाल

भारत की बहुचर्चित टीवी सीरियल शो कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर राजनीति और खेल से जुड़ा सवाल पूछा जाता है मगर 11 वें सीजन के 1 नवम्बर के एपिसोड में खेल और राजनीति दोनो से मिला हुआ सवाल किया और ये सवाल कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी से जुड़ा हुआ था।

दरसल कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के एक नवंबर के एपिसोड में उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार 3.20 लाख रुपये जीतकर खेल से बाहर हो गए. केबीसी 11 के वो पहले खिलाड़ी रहे जिन्होंने गलत जवाब देकर भी कुछ खोया नहीं. उन्होंने 6.40 लाख रुपये के सवाल का गलत जवाब दिया. इस पड़ाव पर गलत जवाब देने के बाद भी खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं होता.

वह अपने आखिरी सवाल के लिए जीते 3.20 लाख रुपये लेकर बाहर होता है. हालांकि जिस सवाल पर वो बाहर हुए, वह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा था.

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र से ये सवाल किया

सवाल: 17वीं लोकसभा के इनमें से कौन से सदस्य जापानी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट धारक हैं?
उन्हें 4 ऑप्शन के रूप में गौतम गंभीर , राहुल गांधी , अनुराग ठाकुर और तेजस्वी सूर्या दिया गया।
प्रतिभागी नरेंद्र ने उत्तर के रूप के तेजस्वी सूर्या बताया मगर सही जबाब राहुल गांधी था। राहुल गांधी ने बाकायदे टेस्ट देने के बाद ब्लैक-बेल्ट हासिल किया है।

कांग्रेस ने ट्विटर के जरिये पहले भी इस बारे में बताया था वही कांग्रेस से जुड़े लोग कई बार राहुल का एकीडो वाला फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here