केरल से आरएसएस कार्यकर्ता पुलिस पोस्ट पर बम फेंकने के आरोप में गिरफ्तार

केरल के कन्नूर में आरएसएस कार्यालय के पास पुलिस पोस्ट पर बम फेंकने के आरोप में पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु के कोयंबटूर से आरएसएस कार्यकर्ता की बुधवार को गिरफ्तारी हुई

खबरों के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। खबरों में कहा गया है कि गिरफ्तार आरएसएस कार्यकर्ता ने आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाकर बम फेंका था, लेकिन बम पुलिस पोस्ट पर चला गया। पुलिस के अनुसार, कार्यकर्ता का मकसद आरएसएस कार्यालय पर बम फेंक कर हमले की जिम्मेदारी सीपीआईएम पर डालना था।

फिलहाल पुलिस हमले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से पांच मामले लंबित हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि वारदात के समय आरोपी नशे में था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here