केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून में किए गए संसोधन का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं ऐसे में किसानों ने आज अपनी मांगो के लिए भारत बंद का आह्वान किया है। जिसे तमाम विपक्षी दलों के द्वारा समर्थन भी मिल रहा है।
ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के इस बंद का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो। सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है। इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं।”
पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की है। विपक्षी दलों समेत कई क्षेत्रीय संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान को अपना समर्थन दिया है।
इन कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 13 दिन से जारी है। सरकार और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।
विरोध कर रहे किसान इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार का कहना है कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। इनसे किसानों को उपनी उपज देश में कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी जबकि किसानों का कहना है इससे किसान उद्योगपतियों के गुलाम बनकर रह जाएंगे।