नई कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। एक तरफ जहां सरकार और पुलिस आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस आंदोलन में किसानों को कई प्रसिद्ध हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है इसी बीच CAA कानून के लागू होने के बाद शाहीन बाग में हुए आंदोलन से सुर्खियां बटोरने वाली शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानों का भी समर्थन किसानों को इस आंदोलन में मिला। लेकिन बिल्किस बानों को सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले बिल्किस बानो ने कहा था कि हम किसानों की बेटियां हैं और हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।
दरअसल, पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठन केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के टिकरी, गाजीपुर और सिंघू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि पुलिस ने किसानों के दिल्ली चलो के आह्वान के मद्देनजर सीमा पर एहतियात के तौर पर वाहनों की जांच तेज कर दी है। वैसे टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर के अलावा दिल्ली को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले किसी अन्य सीमा क्षेत्र से विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर दिल्ली गुड़गांव सीमा पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती मजबूत कर दी गई है।