लोकसभा अध्यक्ष से मिल सोनिया गांधी ने कांग्रेस की महिला सांसदों के साथ सदन में हुई धक्का-मुक्की का मामला उठाया

महाराष्ट्र का मुद्दा लोकसभा में पूरी तरह से छाया रहा। जिसके बाद कांग्रेस सांसदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की 2 महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की हुई ऐसा कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने लोकसभा के मार्शलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मुद्दे पर मिलने पहुंची।

कांग्रेस की दो महिला सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में महाराष्ट्र मुद्दे पर हंगामे के दौरान मार्शलों द्वारा उनके साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया और इस संदर्भ में स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शिकायत की। सोनिया गांधी ने भी बिरला के चैम्बर में जाकर इस मामले को उठाया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

सोनिया के कहने पर ही पार्टी की दो महिला सांसदों ज्योति मणि और राम्या हरिदास ने बिरला के समक्ष लिखित शिकायत की और जिम्मेदार मार्शलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवादददाताओं से बातचीत में कहा कि वह इंतजार कर रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जिम्मेदार मार्शलों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने कहा, ”ऐसा सदन में हमने कभी नहीं अनुभव नहीं किया था। हमारी दो महिला सांसदों ज्योति मणि और राम्या हरिदास के साथ मार्शलों ने सदन में धक्कामुक्की की।” ज्योति मणि ने कहा, ”यह दुखद है कि राम्या हरिदास और मेरे साथ सदन में धक्कामुक्की की गई। हमने इस बारे में कार्रवाई की मांग करते हुए स्पीकर के समक्ष शिकायत की है।” दरअसल, कांग्रेस सदस्यों ने महाराष्ट्र के मुद्दे को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा किया।

ये लोकतंत्र का अजीब माहोल है कि जब देश के संसद में ही महिला सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की की जा रही है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या महिलाओ सदस्यो के साथ धक्का-मुक्की करने वाले मार्शलों पर लोकसभा अध्यक्ष कारवाई करेंगे या फिर ये सब सरकार के इसारो पर ही हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here