लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद राहुल अमेठी में करने जा रहे हैं ये काम

लोकसभा चुनाव में अमेठी में पहली बार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करने वाले राहुल गांधी बुधवार को पहली बार अमेठी संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। राहुल गांधी 15 साल तक इस सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

अमेठी के जगह इस बार केरल के वायनाड सीट से सांसद बने राहुल गांधी अमेठी के इस दौरे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल ही के लोकसभा चुनाव में उन्हें मिली हार के कारणों का पता लगाएंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को यहां गौरीगंज में निर्मला देवी शैक्षिक संस्थान में अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले अमेठी में राहुल गांधी की हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठिन दो सदस्यीय पैनल ने सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर असहयोग को चुनाव में अपनी पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

कई स्थानीय नेताओं ने कथित तौर पर राहुल गांधी की हार का कारण बहुजन समाज पार्टी द्वारा कोई उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारने को भी माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here