LPG गैस के दाम में हुए वृद्धि के बाद राहुल गांधी का BJP पर हमला

देश मे बढ़ती महंगाई के कारण आम जनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार के खिलाफ बढ़ते आम जनों के गुस्सा को देखते हुए विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। LPG गैस के दामो में की गई वृद्धि के बाद सरकार फिर से विपक्षी नेताओं के निशाने पर है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है।

राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी एवं कुछ अन्य भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा कि बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए। गांधी ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें स्मृति और भाजपा के कुछ अन्य नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व की UPA सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।”

दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गई। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी।

हालांकि सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here