मछुआरों के मंत्रालय को लेकर PM मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, ट्वीट के जरिये कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मुद्दे को उठा रहे हैं इस पर अब देश भर के नेताओं में बहस छिड़ गई है और इस बहस में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूद गए हैं।

मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग वाले राहुल गांधी के बयान पर आज नरेंद्र मोदी ने वार किया. उन्होंने पुदुचेरी की एक सभा में कहा कि सच्चाई ये है कि मछुआरों के लिए वर्तमान की एनडीए सरकार ने साल 2019 में ही मंत्रालय बनाया है।

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटलवार किया. उन्होंने कहा की डियर पीएम, मछुआरों को मछली पालन के लिए एक स्वतंत्र और समर्पित मंत्रालय की जरूरत है, न कि एक मंत्रालय के भीतर एक विभाग की. PS- ‘हम दो हमारे दो’ से असर हुआ है।

बता दें कि चुनावी राज्य पुडुचेरी और केरल के दौरे पर गए राहुल गांधी लगातार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग कर रहे हैं। कोल्लम में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह केंद्र सरकार में मत्स्य संबंधी अलग मंत्रालय बनाने के लिए संघर्ष करेंगे, ताकि मछुआरा समुदाय को इन परेशानियों से मुक्ति मिले और उनके हितों की रक्षा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here