दिल्ली में महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। वो आज संसद से राष्ट्रपति भवन और प्रधान मंत्री हाउस तक मार्च निकालेगी और पीएम हाउस का घेराव करेगी।

कांग्रेस की इस विरोध प्रदर्शन में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाया गया है। आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं दूसरी ओर उसका गुस्सा केंद्र सरकार पर इसलिए भी फूटा है क्योंकि ईडी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और सासंद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्‍ड मामले में पूछताछ कर रही है, वो इसके खिलाफ भी सड़कों पर उतर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here