महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पार्टी की तैयारी वैसे-वैसे तेज होती जा रही है शिवसेना और बीजेपी के बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है और इस सूची के बाद कांग्रेस के कुल 124 प्रत्याशी के नाम सामने आ चुके हैं कांग्रेस ने पहले सूची में 52 दूसरी सूची में 52 और तीसरे सूची में 20 प्रत्याशियों को जगह दी है।

यह तीसरी सूची बुधवार रात को घोषित की गई। कांग्रेस की इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इस सूची में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख का नाम प्रमुख है। वहीं कांग्रेस पहली सूची में महाराष्ट्र के 52 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है।

इस सूची में नागपुर ईस्ट से पुरुषोत्तम हजारे को, घाटकोपर से मनीषा सूर्यवंशी को, अलीबाग से श्रद्धा महेश ठाकुर को वहीं कोल्हापुर से चंद्रकांत जाधव को बांद्रा पश्चिम आसिफ अहमद को पार्टी ने टिकट दिया है

कांग्रेस ने इससे पहले रविवार को 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। उसमें में भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम शामिल था। उनको उसमें भोकर सीट से उतारा गया है। इसके साथ ही कांग्रेस की उम्मीदवारों की दूसरी सूची में लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज देशमुख को उतारा गया है। और सांगली से वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया गया है। इसी के साथ अन्य उम्मीदवारों की सूची को जारी किया गया है।

एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। छगन भुजबल येवला निर्वाचन क्षेत्र से तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल इस्लामपुर सीट से वहीं बारामती से अजीत पवार और करजात जमखेड से रोहित पवार चुनावी समर में उतरेंगे। एनसीपी और कांग्रेस साथ-साथ चुनाव लड़ रही हैं।

पार्टी ने छगन भुजबल को येवला सीट से, वहीं पार्टी की राज्य राज्य इकाई के चीफ जयंत पाटिल को इस्लामपुर से तो अजित पवार को बारामती से और रोहित पवार को कारजात जामखेड़ विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा है। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी, और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी मिलकर लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी ताल ठोंक रही है।

अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए जो कांग्रेस काफी संभलकर के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रही है क्या इन नामो के बाद पार्टी में कोई खींचतान भी होता है। और इन प्रत्याशी को कितना सफलता मिलता है और क्या कांग्रेस एनसीपी के यह प्रत्याशी बीजेपी और शिवसेना के प्रत्याशियों को रोकने में कामयाब हो पाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here