महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार

24 अक्टूबर को चुनावी नतीजा निकलने के बाद से ही महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। बीजेपी और शिवसेना के बीच लगातार तल्खियां बढ़ती ही जा रही है। इन सब के बीच शिवसेना के संग सरकार बनाने के लिए NCP और कांग्रेस बैठक कर के समर्थन को लेकर चर्चा कर रही है।

इन सब के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। राकांपा के प्रमुख नेता अजीत पवार ने दोनो नेताओ के मुलाकात की बात कही।

संभावना है कि दोनों सहयोगी पार्टियों के शीर्ष नेता महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। वे राज्य में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा से नाराज शिवसेना को समर्थन देने के बारे में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का रुख स्पष्ट कर सकते हैं।

शिवसेना ने अपने तेवर और कड़े करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से साठगांठ करना चाहिए जो गठबंधन के दौरान किए गए वादे को निभा सके। शिवसेना सांसद संजय राउत दो दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भेंट कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताई है।

संजय राउत के एनसीपी प्रमुख से मिलने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नए मोड़ आ गया है और इसी के तहत शरद पवार आज नई दिल्ली में अपने सहयोगी दल कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं।

यह भी माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ती खटास का फायदा उठाने की कोशिश के तहत शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के अलावा शिवसेना को समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं।

उधर, सत्तारूढ़ भाजपा अपने सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना को मनाने की उम्मीद पर है और इसके लिए वह वित्तमंत्री, गृहमंत्रालय जैसे बड़े पदों की पेशकश भी कर सकती है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनो नेताओ के बीच बैठक का क्या निष्कर्ष निकलता है और सरकार गठन को लेकर क्या बात होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here