महाराष्ट्र में 3 साल में 12 हजार किसानों ने किया आत्महत्या , कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला

महाराष्ट्र में पिछले तीन साल में 12 हजार किसानों की मौत का मुद्दा राजनीति का नया केंद्र बिंदु बन गया है, विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आक्रमक हो गई है ओर लगातार भाजपा पर निशान साध रही है।

रिपॉर्ट के आने के बाद कांग्रेस ने महाराष्ट्र में तीन साल में 12 हजार किसानों की खुदकुशी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में मानो किसानों को मौत का अभिशाप मिला हुआ है.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘भाजपा राज में अन्नदाता को मिला मौत का अभिशाप! भाजपा शासित महाराष्ट्र में पिछले 3 सालों में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की है. यानी हर रोज़ 11 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर! यह बेहद शर्मनाक है.’ उन्होंने कहा, ‘फडनवीस जी ने 34,000 करोड़ रुपये की क़र्ज़-माफ़ी की थी, उसका क्या हुआ?’


महाराष्ट्र में किसानों के इतने बड़े संख्या में खुदकुशी से साफ पता चल रहा है महाराष्ट्र में भाजपा सरकार में किसानों की स्थिति दयनीय हुई है।

सुरजेवाला ने महाराष्ट्र के किसानों के साथ
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा ‘चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने गन्ना किसान से वादा किया था कि सारा बक़ाया भुगतान 14 दिन में होगा. अब गन्ना किसान का बक़ाया 18,958 करोड़ रुपये हो गया. अकेले उत्तर प्रदेश में बक़ाया 11,000 करोड़ रुपये है. क्या प्रधानमंत्री जबाब देंगे?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here