
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल महाराष्ट्र दौरे पर थे। इस दौरान राहुल ने विधानसभा चुनाव के लिए तीन जनसभाओं को संबोधित किया उनके संबोधन में जहां महाराष्ट्र और केंद्र की मोदी सरकार निशाने पर थी तो वहीं उन्होंने मीडिया ग्रुप और लगातार ही उद्योगपतियों को ऋण माफ होने को लेकर बैंकों पर भी निशाना साधा साथ ही राहुल ने कांग्रेस सरकार की तारीफ भी की और बताया कि किस तरह से कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने जो वादा किया उन वादों को पूरा किया।
राहुल ने इस दौरान नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, कमजोर अर्थव्यस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। गांधी ने लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी जिम कार्बेट नेशनल पार्क में दिखाई देंगे। कभी चांद की बात करेंगे। लेकिन जो जनता के मुद्दे हैं उनके बारे में कभी बात नहीं करेंगे। लाखों युवा बेरोजगार हुए हैं। चुनाव के समय बेरोजगारी की बात नहीं होगी।
राहुल ने कहा युवाओं से वे कहते हैं बेटा चांद की ओर देखो। हिंदुस्तान ने रॉकेट भेजा है। इसरो को कांग्रेस ने बनाया था। राकेट दो दिन में नहीं गया। सालों लगे हैं। लेकिन उसका फायदा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं। चांद पर जाना अच्छी बात है, चांद पर दो दिन में नहीं पहुंचा गया। उसमें सालों की मेहनत है। मगर, चांद पर पहुंचने से भूखे को रोटी नहीं मिलेगी, उसके लिए रोजगार देना पड़ेगा।
राहुल ने यह जानने की भी इच्छा जताई कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ चेन्नई में अपनी भेंट के दौरान 2017 के डोकलाम विवाद का मामला उठाया था? राहुल ने जनसभा में अपने इस आरोप को भी दोहराया कि मोदी सरकार ने केवल 15 धनी लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। राहुल ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किसान रात भर जागता है, डरता है कि कर्ज कैसे लौटाऊं और मेहुल चौकसी-नीरव मोदी अच्छी नींद लेते हैं।
राहुल ने कहा, आपका ध्यान सच्चे मुद्दों से हटाकर कार्बेट पार्क, चांद, चीन, पाकिस्तान, जापान और कोरिया में ले जाया जाता है। 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। दो हजार कारखाने बंद हुए। गुजरात में कपड़ा और डायमंड उद्योग खत्म हो चुके हैं। पीएम मोदी आए थे, कहा था- मेक इन इंडिया। हो गया क्या? आप पुणे जाइए। मेक इन इंडिया का गुडबाय, टाटा हो गया।
लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका था कि राहुल इस तेवर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे हाल के दिनों में जिस तरह से राहुल को बीजेपी के नेता और कांग्रेसी कुछ बागी नेताओ ने निशाने पर लिया था उसके बाद राहुल का यह रूप सबको चौंकाने वाला था क्योंकि राहुल उन मुद्दों पर बोल रहे थे जिस पर लोग उन्हें पहले सुनना चाहते थे उन्होंने अपने भाषण के दौरान हर उस मुद्दे को छुआ जो वर्तमान में मोदी सरकार की कमजोर कड़ी है।