अजित पवार संग गए विधायक ने ही अजित पवार के खिलाफ खोला मोर्चा , शरद पवार ने कहा सरकार हम बनाएंगे

चुनावी नतीजे निकलने के बाद से ही महाराष्ट्र में नाटकीय ढंग से हर दिन स्थिति में परिवर्तन हो रहा है शुरू में जब नतीजा निकला तो उसमें लग रहा था कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी मिलकर आसानी से सरकार बना लेगी मगर शिवसेना के जिद्द के बाद गठबंधन टूटा जिसके बाद एनसीपी और शिवसेना के साथ कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखने लगी मगर एनसीपी नेता अजित पवार ने बीजेपी सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में जिस प्रकार शपथ लिया और उसके बाद जिस तरह स्व उनकी पार्टी ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उससे महाराष्ट्र की राजनीतिक पेंच और फंस गया है।

देवेंद्र फडणवीस के मुख्‍यमंत्री पद और अजित पवार के डिप्‍टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिवसेना और एनसीपी ने संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोला।

साथ ही इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शरद पवार अजित पवार के साथ गए एनसीपी के विधायकों को भी सामने लाए.

एनसीपी के विधायकों का कहना है कि उन्‍हें गुमराह करके राजभवन ले जाया गया. उनके मुताबिक उनके पास रात 12 बजे एनसीपी नेता अजित पवार का फोन आया था. उन्‍होंने विधायकों से कहा था कि कहीं चर्चा के लिए जाना है. इसके बाद ही प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम अचानक बदल गया.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एनसीपी के विधायक राजेंद्र शिंगणे ने कहा, ‘अजित पवार ने मुझे फोन करके कहा था कि हमें किसी बात पर चर्चा करनी है. इसके बाद मुझे अन्‍य विधायकों के साथ राजभवन ले जाया गया. इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते शपथ ग्रहण समारोह खत्‍म हो गया था. इसके बाद मैं तुरंत पवार साहब (शरद पवार) के पास गया और उन्‍हें इसकी जानकारी दी. मैं शरद पवार और एनसीपी के साथ हूं.’

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस पर कहा कि अजित पवार ने जो किया है उसके लिए उनके खिलाफ प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. अजित के साथ गए विधायक मेरे साथ हैं. उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में सरकार हम ही बनाएंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है. बीजेपी ने चोरी छिपे सरकार बनाई है. हमारे पास सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े हैं।

वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर जो खेल चल रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है. जनादेश का हमने आदर किया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम जोड़ने का काम करते हैं जबकि बीजेपी तोड़ने का काम कर रही है. यह सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो भी करते हैं दिन के उजाले में करते हैं. बीजेपी ने चोरी छुपे सरकार बनाई. ऐसा ही उन्होंने बिहार और हरियाणा में भी किया.

महाराष्ट्र की बदलती राजनीतिक घटनाक्रम यह स्पष्ट करता है कि भारतीय राजनीति में सत्ता के लिए राजनेता किसी भी हद तक जा सकते हैं जिस अजीत पवार को भारतीय जनता पार्टी घोटालेबाज कह कर दिन रात कोसती थी आज वही अजित पवार भारतीय जनता पार्टी सरकार में उप मुख्यमंत्री बन बैठे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here