महिलाओ के खिलाफ बढते अपराध से आहत सोनिया गांधी नही मनायेगी अपना जन्मदिन

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए इस साल अपना जन्मदिन नहीं मानाने का फैसला लिया है। कल यानी सोमवार 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का 73वां जन्मदिन है।

बता दें कि देश के अलग हिस्सों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं से आहत होकर सोनिया गांधी ने इस बार अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उन्नाव की रेप पीड़िता को उसके आरोपियों ने जिंदा जला दिया और वह दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई।

गौरतलब है कि हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हैदराबाद समेत देश के कई राज्यों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here