मजदूरों पर केमिकल छिड़काव को प्रियंका गांधी ने बताया अमानवीय

पूरे विश्व के साथ-साथ जहां भारत भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से परेशान है तो दूसरी तरफ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आया है जो स्पष्ट करता है कि कोरोना वायरस से निपटने का उत्तर प्रदेश प्रशासन का तरीका ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि शर्मनाक और निंदनीय भी है।

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर बैठाकर लोगों के ऊपर केमिकल का छिड़काव किए जाने की घटना सामने आई है जिसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमानवीय करार दिया है।

प्रियंका ने कहा कि इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि सेहत के लिए और खतरा पैदा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं.

प्रियंका गांधी ने एक घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए. मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं. उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत.
इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे.”

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बरेली के डीएम ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग इस केमिकल के छिड़काव से प्रभावित हुए हैं, उनका इलाज किया जा रहा है.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया. कुछ लोग तो पैदल ही अपने गांवों की तरफ निकल पड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here