बीजेपी के मेनिफेस्टो को लिया जा रहा है हास्यास्पद रुप मे, बीजेपी की उड रही खिल्ली

2019 लोकसभा चुनाव के लिया आज भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। इस घोषणा पत्र के जारी होने से पहले ही कांग्रेस ने बीजेपी को सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सुबह ट्वीट में लिखा है कि आज जुमले बाजों का गिरोह नए जुमलों के साथ अपना जुमलापत्र प्रस्तुत करेगा। देशवासी इसे गंभीरता से ना ले। यह ‘हास्य व्यंग्य’ का एक दस्तावेज मात्र है।

इसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमे कहा भारतीय जुमला पार्टी को अपने जुमला पत्र के साथ साथ एक ‘माफी पत्र’ भी जारी करना चाहिए.
देश को सपने बेचकर, अपने उद्योगपति मित्रों को देश से भगाकर देश का पैसा कुछ चुनिंदा दोस्तों की जेब में डालने वाले स्वघोषित चौकीदार को सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

इसके अलावा नेशनल कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर भी #bjpjumlamanifesto के साथ बीजेपी के नारे अच्छे दिन पर भी तंज कसा। घोषणा पत्र के जारी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर #BJPJumlaManifesto ट्रेंड करने लगा।

सोशल मीडिया पर फिलहाल #BJPJumlaManifesto भारत मे नंबर 2 पर ट्रेंडिग चल रहा है, कांग्रेस की ये आक्रामकता बीजेपी के लिये सिरदर्द बन सकती है, हालांकि अन्य यूजर भी इस हैश टैग पर रोजगार, अच्छे दिन, कालाधन के वादे पर मोदी से सवाल कर रहे है भले ही बीजेपी आज मेनिफेस्टौ जारी कर रही हो लेकिन कांग्रेस की आक्रामकता से फिलहाल वो बैकफुट पर हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here