इंदौर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर नोटबंदी, राफेल डील और किसानों के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला

इंदौर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर चौहान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पिछले साढ़े चार सालों से हमारा देश बहुत चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है। किसान निराश हैं और युवा बेरोजगार। आम जनता महंगाई की मार, खासकर डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों से जूझ रही है। देश की सुरक्षा खतरे में है। महिलाएं असुरक्षित हैं। गरीब और कमजोर सरकारी संरक्षण में हो रहे अत्याचारों का शिकार हैं।”

मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दो करोड़ नौकरियों का वादा जुमला बनकर रह गया, राफेल में ‘दाल में काला है’, इसलिए JPC नहीं बनाई जा रही है। बता दें कि राफेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते रहे हैं।

मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरी सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को हर संभव मदद दिया, अगर विश्वास न हो तो शिवराज सिंह जी से पूछ लीजिए। इस सरकार में भी सेंटर स्टेट संबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चंद महीने शेष रह गए, मुझे यह कहते शर्म नहीं आती कि मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया।

आज एक बार फिर से पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व प्रधानमंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर से रोजगार का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here