एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर प्रियंका गांधी ने किसानों से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर किया ट्वीट

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में किसानों की आत्महत्या से जुड़ी रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर रही है और उसे ‘दबाने’ का प्रयास कर रही है.

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ उस मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया है जिसमें दावा किया गया है कि किसानों की आत्महत्या से जुड़ी एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की गयी है और ऐसा पहली बार हुआ है.

भाजपा सरकार के लोग सच से इतना डरते क्यों हैं? भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने की बजाय किसान आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना और उसे दबाकर रखना ज़्यादा सही समझा!


एक अन्य ट्वीट में किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य देने की मांग करते हुए उन्होंने लिखा है, .भाजपा सरकार ने किसानों की कैसी दुर्दशा कर रखी है? प्याज के बढ़ते दाम रोकने के लिए बाहर से प्याज आयात की जा रही है मगर हमारे किसान को मेहनत से उगाई प्याज का सही दाम ही नहीं मिलता.

उन्होंने ट्वीट किया, .किसानों को सही दाम दो, सुविधा दो, सम्मान दो. किसान को मजबूर नहीं, मज़बूत करो. उन्होंने लिखा है, किसान को एक किलो प्याज के आठ रूपये मिल रहे हैं और बाज़ार में प्याज 100 रुपये किलो है, ये हो क्या रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here