मोदी की सभा मे नही आई भीड़ , खाली कुर्सी को भरने को क्लास से जबरदस्ती बच्चे को पकड़ लाया

 

मध्यप्रदेश में अपनी पंद्रह साल की सत्ता में बीजेपी ने इतना बुरा काम किया है कि आज उसके स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भी भीड़ की कमी पड़ रही है।

प्रधानमंत्री के भाषणों का जादू अब खत्म हो चुका है जिन्हें लोग सुनने के लिए लोग घंटों धूप में खड़े रह कर भी पसंद करते थे।

दरअसल मध्यप्रदेश के शेडहोल में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया। लेकिन रैली में आयोजको के पसीने तब छूट गए जब रैली स्थल पर भीड़ नहीं जुटी और मैदान खाली रह गया।

तभी प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने की इस चुनौती के मध्यनज़र आयोजको ने गांव-गांव जा कर खुद लोगों को रैली स्थल तक लाना शुरू किया कर दिया।

लेकिन भीड़ जुटाने की इस जल्दबाजी में आयोजको ने स्कूली बच्चों को भी नहीं छोड़ा। और चलती क्लास के बीच से ही बच्चों को रैली स्थल पर लाकर खाली दिख रहे मैदान को ढक दिया।
दरअसल प्रधानमंत्री की रैली में खाली रैली स्थल भी मीडिया की सुर्खियां बन सकता है इसका अंदाज़ा लगाते हुए आयोजको ने इस मैदान को भरने का एक यह अलग तारिका निकाला।

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि, बच्चों को चलती क्लास के बीच से रैली की भीड़ बना देने वाली इस घटना की खबर भी आपको देश के निष्पक्ष अखबारों और वेबसाइटों में नहीं मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here