सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस में भी कई नेता बीजेपी को छोड़कर शामिल हो रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की लगातार आक्रामकता व सक्रियता से भाजपा के कई नेता लगातार कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं।
मप्र की बम्होरी विधानसभा से बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे कन्हैया लाल अग्रवाल ने भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है कन्हैयालाल अग्रवाल को कांग्रेस की सदस्यता पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिलाई हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह कोई रेस नहीं है. अपनी मर्जी से ये आए हैं. यह कोई सौदे की बाद तो नहीं है. यह सच्चाई देख लोग आ रहे हैं, कमलनाथ ने कहा कि मैं सबको कहना चाहता हूं कि आएं और सच्चाई का साथ दें. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव में इतिहास बनेगा और मतदाता बताएंगे कि वह कितने जागरूक है.
वही बमोरी से सदस्यता लेने वाले कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की धोखाधड़ी के चलते उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है.
हालांकि टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ जी चाहेंगे तो टिकट देंगे नहीं तो वो जिसे भी टिकट देंगे, मैं उसका साथ दूंगा.