BJP नेताओ की गुंडागर्दी हारी , CMO को लहूलुहान किए जाने के मामले में BJP नेता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी हर तरफ बढ़ती जा रही है। सत्ता गंवाने से बौखलाई भाजपा लोकसभा में जीत दर्ज करने के बाद गुंडागर्दी शुरू कर दी है।

अब एक और बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। भाजपा पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने दफ्तर में भीतर घुसकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) के साथ मारपीट की, इस मारपीट में सीएमओ को सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने सीएमओ पर जानलेवा हमला करने पर मामला दर्ज करते हुए धारा 353, 332, 294, 506B/34 लगाई है और बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर अमरपाटन न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए राम सुशील पटेल को मैहर जेल भेजा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर परिषद में पीआईसी की बैठक होती, इसके पहले अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ CMO के चेम्बर में घुसकर जमकर मारपीट की जिसमें सीएमओ बुरी तरह घायल हो गए।

सीएमओ के दफ्तर में घुसकर की थी मारपीट
लहुलहान हालत में सीएमओ को रामगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीएमओ की पिटाई के मामले में सतना एसपी रियाज इकबाल ने बताया, ‘सीएमओ बीजेपी नगर पंचायत अध्यक्ष रामसुशील पटेल द्वारा मारपीट किए जाने पर घायल हुए हैं। दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रामपटेल भी दावा कर रहे हैं कि उनके साथ मारपीट की गई है। उनका भी बयान दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है।

इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक निगम अधिकारी की क्रिकेट के बैट से पिटाई के दो दिन बाद यह दूसरा मामला है जब किसी बीजेपी नेता ने सरकारी अधिकारी पर हमला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here