मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देते हुए अपने बाकी बचे 13 सीटों में से 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है।
कांग्रेस ने निम्नलिखित सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है :
1- जोरा से पंकज उपाध्याय
2- सुमावली से अजय कुशवाह
3- ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार
4- पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला
5- मुंगावली से कन्हैया राम लोधी
6- सुर्खी से पारुल साहू
7- मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह
8- बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू
9-सुवासरा से राकेश पाटीदार
अभी जिन चार सीटों पर कांग्रेस द्वारा नाम आने हैं उनमें मेहगांव, मुरैना, बदनावर और बड़ा मल्हार है। इसके पहले भी कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
कांग्रेस अब तक उपचुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है जबकि भाजपा ने अभी अपने नाम घोषित नहीं किए हैं।
आपको बता दें मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग 29 सितंबर को सूबे के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी।